
जेसीआई मथुरा सिटी के डांडिया नाइट में हुए रंगारंग कार्यक्रम
जेसीआई मथुरा सिटी के डांडिया नाइट में हुए रंगारंग कार्यक्रम
मथुरा। जेसीआई मथुरा सिटी द्वारा स्थानीय होटल बृजवासी लैंड्स इन में एक भव्य डांडिया नाइट का आयोजन किया गया, कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई जिसके पश्चात रंगारंग डांस परफॉर्मेंस प्रस्तुत की गईं। अग्रिम, कृतिका और समर्थ द्वारा किए गए शानदार डांस ने सभी का मन मोह लिया, इसके बाद नवरात्रि थीम हाऊजी और बॉलीवुड सॉन्ग्स पर डांडिया डांस ने पूरे माहौल को उल्लासमय बना दिया, सभी सदस्यों ने पूरे उत्साह और जोश के साथ कार्यक्रम का आनंद लिया ।
कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष द्वारा लकी ड्रॉ रखा गया जिसमें बेस्ट डांडिया ड्रेसअप और बेस्ट डांडिया परफॉर्मेंस के पुरस्कार प्रदान किए गए, इस दौरान अध्याय अध्यक्ष सीए गुलशन खंडेलवाल, आई.पी.पी. राधारमन अग्रवाल, सचिव अखिलेश गौतम, कोषाध्यक्ष जेएफएम हिमांशु गोयल, तथा सदस्य विकास अग्रवाल, अजय अग्रवाल, राहुल गोयल, रूक्मणी अग्रवाल, रिंकल अग्रवाल, दिक्षिता खंडेलवाल, अनुभा गोयल, और पायल अग्रवाल सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम अत्यंत सफल एवं यादगार रहा ।