
शिक्षकों की उपस्थिति को बीएसए नियमित निगरानी करें-डीएम
शिक्षकों की उपस्थिति को बीएसए नियमित निगरानी करें-डीएम
-जिलाधिकारी ने सभी जर्जर भवनों को शीघ्र ध्वस्त कराने के दिये सख्त निर्देश
मथुरा। जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा विभाग की जिला अनुश्रवण एवं मध्यान्ह भोजन समिति की बैठक संपन्न हुई, जिलाधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने अपने क्षेत्रों में नियमित स्कूलों का निरीक्षण करें। उन्होंने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाये, उन्होंने कहा कि स्कूल में बच्चों को सेल्फ डिफेंस, गुड टच बैड टच जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर शिक्षा दें।
जिलाधिकारी ने सभी स्कूलों में मिशन शक्ति कार्यक्रम आयोजित कराए जाने और संचारी रोगों के प्रति बच्चों एवं अभिभावकों को जागरूक करने के निर्देश दिए, कहा कि सभी शिक्षक ससमय स्कूल पहुंचे तथा बेसिक शिक्षा अधिकारी उपस्थिति की नियमित जांच और निगरानी सुनिश्चित करें, सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को अधिकाधिक बच्चों के एनरोलमेंट हेतु निर्देशित किया। बच्चों की स्कूलों में उपस्थिति बढ़ाये।
जिलाधिकारी ने स्कूलों एवं परिसर के आसपास साफ सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, साथ ही निर्देश दिए कि सभी जर्जर भवानों को शीघ्र ध्वस्त कराए, उन्होंने कहा कि सभी स्कूलों की रंगाई पुताई उत्कृष्ट होनी चाहिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 राधावल्लभ, जिला विकास अधिकारी गरिमा खरे, जिला बेसिक अधिकारी रतन कीर्ति, जिला कार्यक्रम अधिकारी बुद्धि मिश्रा, जिला विद्यालय निरीक्षक रविंद्र कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी धनंजय जायसवाल, सभी डीसी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।