
बरसाना को जाम से मिलेगी निजात, जल्द बनेगा बाईपास
बरसाना को जाम से मिलेगी निजात, जल्द बनेगा बाईपास
-भाजपा जिलाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात, मिला आश्वासन
मथुरा । भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष निर्भय पांडेय ने कहा कि बरसाना को जाम निजात दिलाने के लिए शीघ्र ही बाईपास बनेगा, उन्होंने मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास पहुंच कर योगी आदित्यनाथ के साथ शिष्टाचार मुलाकात करते समय बरसाना की भीषण रूप में लगने वाले जाम को लेकर गंभीर चर्चा की। इस पर मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल निर्देशित किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा जिलाध्यक्ष निर्भय पांडेय से जनपद में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट एवं पार्टी संगठन को लेकर भी चर्चा की, मुख्यमंत्री ने पार्टी जिलाध्यक्ष को निर्देश देते हुए कहा कि वे जनपद में चल रहे विकास कार्यों की गुणवत्ता पर अपनी पैनी नजर रखें। उन्होंने ने कहा शासन की मंशा है,काशीधाम एवं श्री अयोध्या पुरी की तर्ज पर योगिराज भगवान श्रीकृष्ण जन्मभूमि श्री मथुरा पुरी का भी सर्वांगीण विकास हो। इसके के लिए वे जिला प्रशासन के साथ बैठक कर शासन को नए प्रस्ताव भी भिजवाएं। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष निर्भय पांडेय ने भगवान श्री राधारमन जी की छवि एवं प्रसादी देकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्वागत किया।