
खसरा के लक्षण की सूचना पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम
खसरा के लक्षण की सूचना पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम
-कई बच्चों में मिले थे खसरा के लक्षण, सैकड़ो बच्चों के लगाऐ खसरा के टीके
मथुरा। राष्ट्रीय शून्य खसरा, रूबेला उन्मूलन अभियान भारत सरकार की ओर से चलाया जा रहा है। इसके तहत 2026 तक खसरा और रूबेला को समाप्त करने का लक्ष्य रखा गया है। इस बीच गांव में खसरा की मरीज होने की सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग हरकत में है। सोमवार को कस्बा कराहरी के पंचायत घर में कैम्प लगाकर सैकड़ों बच्चों को खसरा का टीका लगाया।
स्वास्थ्य विभाग को इस बात की सूचना दी गई कि गांव में खसरा की बैमारी जैसे लक्षणां के मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग ने खसरे के संभावित मामलों की जांच और रोकथाम के लिए तत्काल कदम उठा रहा है। दो सप्ताह पहले कस्बा कराहरी में कुछ बच्चों में बुखार बीमारी से मिलते हुए लक्षण ग्रामीणों ने देखे। खांसी, लाल आंखें और पेट पर लाल रंग के धब्बे और दाने दिखने लगे जो परिजनों को खसरा के लक्षण लगने लगे जिसकी जानकारी स्थानीय आशा भगवतीदेवी की दी गई। उनके द्वारा स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी गई।
स्वास्थ्य कर्मियों की एक टीम गांव पहुंची और कुछ बच्चों की ब्लड की सैम्पल ले गये। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग ने कैम्प लगाकर 9 माह से लेकर 5 साल तक के सैकड़ों बच्चों को खसरा रूबेला का टीका लगाया। ब्लाक नोडल अधिकारी मिर्जा असद रजा ने बताया कि जिलाधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधिकारी के आदेशनुसार सीएचसी प्रभारी मांट के निर्देशन में खसरा संदिग्ध पर खसरा रूबेला का अतिरिक्त टीकाकरण किया जा रहा है, कैम्प में बालकिशन यादव, मनोहर लाल, एएनएम नीरज व रजनी शर्मा तथा आशा भगवती देवी व सीमा लतादेवी मौजूद रही।