
हादसा : हाईवे पर मजदूरों को ले जा रहे ऑटो को रौंदा
हादसा : हाईवे पर मजदूरों को ले जा रहे ऑटो को रौंदा
-अज्ञात वाहन की टक्कर से पलटा ऑटो, दस मजदूर हुए घायल
मथुरा । मजदूरों को लेकर जा रहा एक ऑटो राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर दुर्घटना का शिकार हो गया, ऑटो में सवार दस मजदूर हादसे में घायल हो गये हैं। इनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, हादसा रविवार की सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर कोसीकला क्षेत्र में में चेतक एकेडमी के पास हुआ। यहां किसी वाहन ऑटो को टक्कर मार दी।
ऑटो में सवार मजूदर इधर उधर गिर पडे और ऑटो पलट गया। टक्कर मारने वाले वाहन का पता नहीं चल सका है। इसके बाद हाईवे पर चीख पुकार मच गई और वाहन रूक गये जिससे जाम लग गया। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और यातायात का सुचरू कराया। सीओ आशीष सिंह ने बताया कि हादसे में 10 मजदूर घायल हुए है, इसमें एक की हालत गम्भीर है। ये छाता से टेम्पो में बैठकर रोजाना की तरह खेतों में काम करने जा रहे थे। इस दौरान अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।