
कोसीकला में हुई थी पथराव फायरिंग, अब तक 19 गिरफ्तार
कोसीकला में हुई थी पथराव फायरिंग, अब तक 19 गिरफ्तार
-कोसीकला पुलिस ने दो और फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
मथुरा । अप्रैल के महीने में किसी कला में दो पक्षों के बीच हुई पथराव और फायरिंग की घटना में पुलिस अब तक 19 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। कोसीकलां पुलिस द्वारा कस्बा कोसीकलां में 21 अप्रैल की रात्रि में दो पक्षों द्वारा ईंट पत्थर चलाकर शांति भंग करने के मुकदमे में वांछित दो फरार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, दो पक्षों के बीच हुए झगडे में आपस में एक दूसरे के ऊपर जमकर ईंट पत्थर फेंके गये थे। दोनों ओर से गोलियां भी चली थीं, गोलीबारी करके शांति भंग करने की थाना कोसीकला पर रिपोर्ट दर्ज हुई थी।
इसी घटना में वांछित चल रहे इलियास पुत्र इशाक निवासी मोहल्ला नब्बे घर निकासा कस्बा व थाना कोसीकलां व आजाद पुत्र ईस्माइल निवासी मौहल्ला नब्बे घर निकासा कस्बा व थाना कोसीकलां को मुखबिर की सूचना पर बस स्टैण्ड कोसीकला थाना कोसीकलां से गिरफ्तार किया गया। इस घटना से सम्बन्धित अभियोग में पूर्व में 17 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेला भेजा जा चुका है। गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। कार्यवाही करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार निर्वाल थाना कोसीकलां, एसआई दुष्यंत कुमार कौशिक चौकी प्रभारी कस्बा थाना कोसीकलां आदि पुलिसकर्मी थे।