
गांव भरतिया मे अंबेडकर प्रतिमा पर विवाद, आक्रोश
गांव भरतिया मे अंबेडकर प्रतिमा पर विवाद, आक्रोश
-दो वर्ष पूर्व आंबेडकर शोभायात्रा के दौरान भी हुआ था विवाद
मथुरा। थाना जैंत क्षेत्र के गांव भरतिया में आंबेडकर प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया, ग्रामीणों ने एक नामजद युवक पर प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने का आरोप लगाया है, घटना को लेकर ग्रामीणों नाराजगी को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, वहीं तहरीर के आधार पर पुलिस ने एक नामजद व अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है, यह भी बताया जा रहा है कि घटना कारित करने वाला व्यक्ति सीसीटीवी में आ रहा है, थाना जैंत क्षेत्र के गांव भरतिया में आंबेडकर प्रतिमा लगी हुई है।
आरोप लगाया जा रहा है कि प्रतिमा को गांव के ही युवक ने क्षतिग्रस्त कर दिया, सुबह क्षतिग्रस्त प्रतिमा देखकर ग्रामीणों ने नाराजगी जताई और इस का विरोध किया। इस संबंध में ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर सीओ सदर संदीप कुमार सिंह, थाना प्रभारी जैंत अश्वनी कुमार, थाना प्रभारी वृंदावन प्रशांत कपिल भी मौके पर पहुंच गए, ग्रामीण आरोपी के खिलाफ कार्रवाई को लेकर पुलिस के सामने खड़े रहे। पुलिस ने समझा बुझाकर लोगों को शांत कराया। प्रधान प्रतिनिधि की तहरीर के आधार पर पुलिस ने एक नामजद व तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
पिछले दो वर्ष से थाना जैंत क्षेत्र के गांव भरतिया में आंबेडकर शोभायात्रा को लेकर दो समुदाय में विवाद बना हुआ है। दो वर्ष वर्ष पूर्व अनुसूचित जाति के लोगों द्वारा शोभायात्रा निकालने को लेकर सवर्ण समाज के लोगों ने विरोध कर दिया था। जिसमें देखते ही देखते दोनों समुदाय की तरफ से पथराव होने लगा था जिसमें सवर्ण समाज के लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज हुआ था। तत्कालीन जैंत थाना प्रभारी अरुण पंवार व उपनिरीक्षक शैलेन्द्र शर्मा मामले में लाइन हाजिर हुए थे, आंबेडकर प्रतिमा पर दोनों समुदाय ने माल्यार्पण किया था। उसके बाद शोभायात्रा पर पुलिस बल तैनात रहा।
शुक्रवार रात्रि सवर्ण समाज के युवक द्वारा प्रतिमा क्षतिग्रस्त की सूचना के बाद पुलिस के हाथ पांव फूल गए। सीओ सदर दो थानों के फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। उधर ग्रामीण नई प्रतिमा लगवाने की जिद पर अड़े हुए हैं। सीओ सदर संदीप कुमार सिंह ने बताया गांव भरतिया थाना जैंत निवासी कान्हा पुत्र तारा व तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।