
सत्ताधारी पार्टी के फर्जी पदनाम से भ्रम फैला रहे लोग, कार्रवाई की मांग
सत्ताधारी पार्टी के फर्जी पदनाम से भ्रम फैला रहे लोग, कार्रवाई की मांग
मथुरा । शहर में कुछ लोग बिना किसी अधिकृत नियुक्ति के स्वयं को महानगर अध्यक्ष जैसे जिम्मेदार पदों पर घोषित कर भ्रम फैला रहे हैं, हाल ही में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें वाहन पर महानगर अध्यक्ष लिखा पाया गया जबकि संबंधित व्यक्ति की कोई आधिकारिक नियुक्ति नहीं है, सूत्रों के अनुसार यह व्यक्ति न तो किसी राजनीतिक दल से अधिकृत है और न ही उसके पास किसी प्रकार का वैध प्रमाण पत्र है, फिर भी वह समाज में एक पदाधिकारी की तरह व्यवहार कर रहा है। इससे आम जनता और प्रशासन दोनों के बीच भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो रही है।
समाजसेवियों और जागरूक नागरिकों ने मांग की है कि ऐसे मामलों को गंभीरता से लेते हुए, फर्जी पदनाम का उपयोग करने वाले लोगों की जांच कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। उनका कहना है कि ष्पद की गरिमा और प्रशासन की विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए ऐसे फर्जीवाड़ों पर तत्काल रोक जरूरी है। एक भाजपा कार्यकर्ता राम ने प्रशासन से अनुरोध किया गया है कि ऐसे सभी वाहनों और व्यक्तियों की जांच कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए ताकि भविष्य में कोई व्यक्ति बिना अधिकृत नियुक्ति के पदनामों का दुरुपयोग न कर सके।