
खुलासा : गोवर्धन में हुई थी चोरी, तीन गिरफ्तार
खुलासा : गोवर्धन में हुई थी चोरी, तीन गिरफ्तार
मथुरा। गोवर्धन पुलिस ने ब्रह्मणान कालोनी में एक मकान से नकदी और सोने चांद के जेवर आदि चोरी करने वाले तीन चोरों को गिरफ्तार करके चोरी किए जेवरात और नकदी बरामद की है। गांव खोरी थाना डीग राजस्थान के रहने वाले नेत्रपाल सिंह ने गोवर्धन के ब्राहम्णान कालोनी में मकान बना रखा है।
28 जून की रात को चोरों ने बंद पड़े मकान को निशाना बना लिया। घर लौटने पर मकान के कमरों के ताले टूटे हुए देख कर नेत्रपाल सिंह के परिवार के होश उड़ गए। चोर घर में रखे दस हजार की नकदी और जेवरात आदि चोरी कर ले गए थे। इस मामले में पुलिस नेत्रपाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने चोरी की घटना में शामिल बदमाशों की तलाश की पुलिस को चोरों के बारे मे सूचना मिली।
पुलिस ने महमदपुर चौराहे से पैंठा की ओर बनी पार्किंग के समीप से अभियुक्त योगेंद्र उर्फ ओपी नायक निवासी नारायणपुर रसूलपुर नगला बंजारा थाना छतारी जिला बुलंदशहर, दिनेश निवासी खलौरी थाना जहांगीराबाद, बुलंदशहर व तोजपाल उर्फ तेजा निवासी कालाशपुर निकट सेक्टर 15 सोनीपत जिला सोनीपत, हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों से एक हार पीली धातु, एक चेन पीली धातु, एक जोड़ी कुंडल पीली धातु एक एंड्राइड मोबाइल, एक देशी तमंचा कारतूस, छह हजार रुपये की नकद व एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है।