साइबर क्राइम : तमाम प्रयासों के बावजूद पुलिस नही हुई सफल, पंचायत ने लिया फैंसला
साइबर क्राइम : तमाम प्रयासों के बावजूद पुलिस नही हुई सफल, पंचायत ने लिया फैंसला
-थाना गोवर्धन अंतर्गत मेवात क्षेत्र साइबर ठगी में देशभर में रहा है बदनाम
-दौलतपुर में हुई ग्रामीणों की पंचायत, पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए की मदद की पेशकश
-पुलिस प्रशासन ने साइबर अपराध छोड़ने पर मदद करने का दिया आश्वासन
मथुरा । जो कार्य अभी तक पुलिस नहीं कर सकी थी, अब उस कार्य को करने की ग्रामीणों ने कसम खाई है,।ग्रामीणों ने कसम खाई है कि गांव से साइबर क्राइम की जडों को उखाड़ फेंकेंगे, थाना गोवर्धन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्रामीण क्षेत्र दौलतपुर, देवसेरस, मडोरा आदि देशभर में साइबर क्राइम को लेकर बदनाम रहा हैं, साइबर अपराध की घटनाओं में बारम्बार गांव का नाम आने से पूरे गांव की छवि पर बट्टा लग रहा था, सभ्य ग्रामीणों को भी इससे जलालत महसूस हो रही थी ।
मेवात क्षेत्र के गांव दौलतपुर के ग्रामीणों ने पंचायत कर फैसला लिया है कि गांव का कोई भी व्यक्ति का नाम साइबर क्राइम में आता है तो गांव की तरफ से उसके ऊपर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया जायेगा, ग्रामीणों की इस कवायद की सूचना पुलिस तक भी पहुंच गई जिसके बाद मथुरा पुलिस सक्रिय हो गई है और ग्रामीणों की इस पहल का समर्थन करते हुए पुलिस ने पंचायत के फैसले के सहारे साइबर क्राइम पर अंकुश के प्रयासों को तेज कर दिया है, साइबर ठगी के खिलाफ रविवार को हुए पंचायत में फैसले के बाद गोवर्धन पुलिस दौलतपुर पहुंची, सीओ ने अपराध छोड़ने पर ग्रामीणों को मदद का भरोसा देते हुए पंचायत के फैसले पर पंचों का आभार व्यक्त किया है ।
थाना गोवर्धन क्षेत्र के दौलतपुर, देवसेरस, मडौरा आदि गांव देशभर में साइबर ठगी के लिए चर्चा में रहे हैं, गांव दौलतपुर में साइबर ठगी के अपराध छोड़ने के लिए ग्राम प्रधान लीली मेव और बड़ी मस्जिद के मौलवी नफीस द्वारा पहल करते हुए शुक्रवार को गांव दौलतपुर में मुस्लिम समुदाय के लोगों की पंचायत बुलाई गई, पंचायत में पंचों ने एक मत होकर फैसला लिया कि अब साइबर ठगी के अपराध को कोई अंजाम नहीं देगा, इसके बाद भी कोई भी साइबर ठगी की वारदात को अंजाम देता है तो उससे पंचायत एक लाख रुपये जुर्माना वसूल करेगी, ग्रामीणों ने पंचायत के फैसले पर आभार व्यक्त किया है ।
सीओ राममोहन शर्मा, इंस्पेक्टर ओमहरि वाजपेई ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि पंचायत का फैसला सराहनीय है, अपराध छोड़ने पर पुलिस आपकी मदद करेगी, अपराध करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा, ग्राम प्रधान लीली मेव ने पुलिस को आश्वस्त किया कि गांव का एक भी व्यक्ति साइबर ठगी की वारदात को अंजाम नहीं देगा, अगर कोई देता है तो उसकी सूचना पुलिस को दी जायेगी, पंचायत द्वारा एक लाख रुपए जुर्माना भी वसूल किया जायेगा, वहीं ग्रामीणों की पंचायत के बाद मौलवी कुरान पर हाथ रखवाकर ऐसे लोगों, जो साइबर क्राइम से जुड़े हुए हैं, को कसम दिला रहे हैं कि वह इस साइबर क्राइम की दुनिया को छोड़ दें, ग्राम प्रधान लोगों से बात कर रहे हैं और उनके तमाम सिम तुडवा रहे हैं, गांव में माहौल बदलने की कवायद यदि परवान चढती है तो ऐसे ग्रामीणों को भी राहत मिलेगी जो अपने बच्चों को गांव में लौटने नहीं दे रहे हैं या गांव में बच्चों के आने पर असहज रहते हैं, सीओ राममोहन शर्मा ने बताया कि दौलतपुर के ग्रामीणों ने साइबर ठगी रोकने के संबंध में पंचायत की है, पंचायत ने आश्वस्त किया है कि अब गांव में कोई भी व्यक्ति साइबर ठगी की वारदात को अंजाम नहीं देगा, अपराध रोकने में पुलिस भी पंचों की मदद करेगी ।