सनसनीखेज खुलासा : एक ही खेत पर 8 से 10 लोगों ने करा लिया बीमा
सनसनीखेज खुलासा : एक ही खेत पर 8 से 10 लोगों ने करा लिया बीमा
-उच्च स्तरीय जांच में हुआ खुलासा, एक ही चक पर 10-12 लोगों ने लिया था बीमा का लाभ
-जांच का दायरा बढ़ने पर सामने आ सकते है 300 से 400 फर्जीबाड़े के मामले
मथुरा । खेत किसी का और बीमा कोई और ले रहा है, इतना ही नहीं एक ही खेत के खसरा नम्बर पर एक दर्जन या इससे भी अधिक लोगों ने धोखाधड़ी कर बीमा कराया और बीमा का लाभ भी ले लिया, खेत के असली मालिक को तो बीमा का लाभ मिला ही नहीं, जब खेत के असली को मालिक को इस बात का पता चला तो उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई, ऐसे एक दो जगह नहीं बल्कि सैकड़ों मामलों में हुआ है, पीड़ित किसानों की शिकायत पर हुई जांच में इस सनसनीखेज धोखाधड़ी का खुलासा होने के बाद अब अन्य किसान भी आशंकित हैं, वह यह जानना चाहते हैं कि कहीं उनके खेत पर भी तो किसी ने फर्जी तरीके से बीमा नहीं कराया है ।
उप कृषि निदेशक (कृषि) राम कुमार माथुर का कहना है कि ज्यादातर शिकायतें छाता क्षेत्र से आई हैं, एक ही गाटा पर कई लोगों ने रहननामा दिखाकर इस तरह की धोखाधड़ी की है, इन लोगों ने दिखाया कि यह जमीन हमने खेतीबाड़ी करने के लिए किराये पर ले ली हैं, एक ही गाटा संख्या पर आठ से 10 लोगों ने बीमा करा लिया है और इस तरह की शिकायतें मिली हैं, किसानों से भी इस तरह की शिकायत मिली है, जांच में प्रकाश में आया है कि एक ही गाटा संख्या में एक दर्जन या इससे भी अधिक लोगों ने बीमा करा लिया है, उच्च स्तरीय जांच में यह मामला पकड़ में आया है ।
चर्चाओं में बताया जा रहा है कि बीमा पोर्टल में सिक्योरिटी मेजर्स नही होने के कारण इस तरह की स्थिति बनी है, विभाग द्वारा जांच कर बीमा कंपनी को भेज दी गई है, बीमा कंपनी के अधिकारियों ने कहा है कि हम अपने स्तर से रिकवरी करा रहे हैं, किसान पैसा वापस नहीं देंगे तो कार्यवाही होगी, हमारे पास करीब 46 किसान शिकायत लेकर आये थे, इन लोगों ने कहा कि गलत तरीके से हमारी जमीन पर बीमा करा लिया गया है, इन लोगों का बीमा आ गया है लेकिन भू स्वामी का बीमा नहीं आया है, इस तरह की करीब 46 शिकायतें प्रकाश में आई थीं, हालांकि इस तरह के करीब तीन से चार सैंकड़ा मामले सामने आ सकते हैं ।