तीन महीने में पूरा होगा आगरा कैनाल बाईपास मार्ग का निर्माण
तीन महीने में पूरा होगा आगरा कैनाल बाईपास मार्ग का निर्माण
- कैबिनेट मंत्री ने पूजा अर्चना कर मार्ग निर्माण का किया शिलान्यास
- करीब तीन माह में बनकर तैयार हो जाएगी सात मीटर चौडी सडक
मथुरा। कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण ने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों की आवश्यकता के अनुसार समस्याओं के समाधान पर जोर दे रही है। ताकि आम जनता को सहूलियत मिल सके। बहुप्रतीक्षित आगरा कैनाल बाईपास मार्ग तलहटी के गांवों को हाईवे से सुगमता से जोड़ने एवं शहर के विकास को गति देने में मील का पत्थर साबित होगा। कैबिनेट मंत्री श्री चौधरी रविवार को गोपाल बाग इलाके में आगरा कैनाल बाईपास मार्ग के शिलान्यास मौके पर लोगों को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों की हर छोटी से छोटी समस्या को प्रमुखता से निराकरण कराए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं। आगरा कैनाल की पटरी पर हाईवे तक बनने वाला बाईपास मार्ग भी उसी कडी का एक कदम है। उन्होंने कहा कि जनता के जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में सरकार हर संभव प्रयास प्रमुखता से काम कर रही है, चेयरमैन धर्मवीर अग्रवाल ने कहा कि बहुप्रतीक्षित बाईपास मार्ग के निर्माण से शहर को जाम की समस्या से छुटकारा मिलेगा और यातायात व्यवस्था में सुधार आएगा। जिला सहकारी बैंक डायरेक्टर एवं युवा नेता नरदेव चौधरी ने बताया कि करीब दो किलो मीटर लम्बी सात मीटर चौडी यह सडक तलहटी के गांवों को सुगमता से हाईवे से जोडेगी, वरिष्ठ भाजपा नेता तरुण सेठ ने कहा कि बाईपास मार्ग विकास में सहयोगी साबित होगा। इस दौरान जिलाध्यक्ष निर्भय पांडेय, अजय गोइंका, होती लाल चौधरी, सतीश वाल्मीकि, दीपक सभासद, टिंकुर अग्रवाल, धर्मेंद्र सैनी सुरेंद्र चौधरी आदि मौजूद थे।