शीतल पेय पीने से चार लोगों की हालत बिगडी
शीतल पेय पीने से चार लोगों की हालत बिगडी
मथुरा। कृष्णा बिहार कालोनी में शीतल पेय पीने से चार लोगों की हालत बिगड़ गई। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां एक बुजुर्ग की हालत खराब होने पर उसे मथुरा रेफर कर दिया है। मामले को लेकर पीडितों ने थाने में तहरीर दी है।
राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित कृष्णा बिहार कालोनी निवासी राजेश पुत्र जहूरूददीन ने तहरीर में बताया कि बीती रात उसके यहां जहूरूददीन, रूखसाना, राजेश व आमीन ने पास की दुकान से लाए गये शीतल पेय का सेवन किया। आरोप है कि इसके बाद उनकी तबियत बिगड गई। परिजनों ने 112 पर कॉल कर पुलिस बुलाई और पीडितों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां जहूरूददीन की हालत खराब होने पर उन्हें मथुरा के लिए रेफर कर दिया। उन्होंने मामले में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।