सीडीओ ने कार्यदायी संस्था के खिलाफ पेनल्टी के दिये निर्देश
सीडीओ ने कार्यदायी संस्था के खिलाफ पेनल्टी के दिये निर्देश
पाइप लाइन डालने के बाद नहीं रहती सड़क ठीक करने की सुध
मथुरा। जल जीवन मिशन के तहत ग्राम पंचायतों के आबादी क्षेत्र में पानी की पाइप लाइन बिछाई जा रही हैं। यह पाइल लाइन उन स्थानों पर भी बिछाई जा रही हैं जहां पहले से पाइप लाइन बिछी और लगातार पानी की सप्लाई हो रही थी। पहले बिछाई गई पाइप लाइन के लिए खोदी गईं गांवों की गलियां लम्बे समय तक उखडी रहीं, जनपद में कुछ ग्राम पंचायतों में तत्कालीन प्रधान ने तो बाकी में पंचायत चुनाव के बाद जीतकर आये दूसरे प्रधान ने विकास निधि के पैसे से सड़कों को ठीक कराया, इसके बाद एक बार फिर सड़कों को खोदा जा रहा है ।
पाइल लाइन डालने के बाद कार्ययादी संस्था खोदी गई सडक को ठीक किए बिना ही अपना काम पूरा मान कर चली जा रही है। ग्रामीणों को इससे शिकायत है और वह लगातार अपनी शिकायत अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों तक पहुंचा रहे हैं। मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना ने जल जीवन मिशन संबंधी पाइपलाइन बिछाने के दौरान काटी गई सड़कों की मरम्मत संबंधी कार्यों की प्रगति समीक्षा की गई, समीक्षा बैठक के दौरान कार्यों की प्रगति निर्धारित टाइमलाइन से पीछे होने के कारण राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन लखनऊ को अवगत कराने के लिए फाइल प्रस्तुत करने एवं ग्राम पंचायत में काटी गई सड़कों की मरम्मत में विलंब होने के कारण अधिशासी अभियंता जल निगम को फर्म के विरुद्ध पेनल्टी की संस्तुति करने के निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए गए कि यदि फर्म द्वारा बिना अनुमति के पाइपलाइन बिछाई जाती है तो उनके विरुद्ध एफआईआर की कार्रवाई की जाए, समीक्षा बैठक में राजेश कुमार अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे, अजय कुमार सिंह व गुलवीर सिंह अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, दिनेश कुमार अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण एवं कार्यदायी फर्म के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।