लूट की घटनाओं के दो आरोपित पकडे
लूट की घटनाओं के दो आरोपित पकडे
मथुरा। थाना कोतवाली पुलिस ने थाना कोतवाली व थाना हाइवे क्षेत्र में हुईं लूट की घटनाओं का खुलासा किया है। लूट के दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से एक मोबाइल और 4750 रूपये व एक मोटर साइकिल व अवैध तमंचा बरामद किया है।
प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली देवपाल सिंह पुण्डीर के मुताबिक अनेश कुमार उर्फ गणेश पुत्र सतीश चन्द निवासी ग्राम सौसा थाना मोगर्रा एवं पिन्टू पुत्र गोविन्द सिंह निवासी ग्राम शाहेपुर थाना मोगर्रा को रेलवे लाइन कालॉनी की तरफ जाने वाले मोड़ पर चौकी क्षेत्र बागबहादुर थाना कोतवाली से गिरफ्तार किया गया।