आंगनबाडी : 97 प्रतिशत लाभार्थियों का हुआ मोबाइल सत्यापन
आंगनबाडी : 97 प्रतिशत लाभार्थियों का हुआ मोबाइल सत्यापन
-तीन परियोजनाओं के सीडीपीओ का रोका गया वेतन, लापरवाही पर हुई कार्यवाही
मथुरा । मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की सम्पन्न हुई बैठक में पोषण अभियान के साथ साथ विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं एवं कार्यों की समीक्षा की गई जिसमें पाया गया कि जनपद में पंजीकृत लगभग तीन लाख लाभार्थियों के सापेक्ष 97 प्रतिशत लाभार्थियों के मोबाइल नंबरों का सत्यापन हो चुका है लेकिन तीन प्रतिशत लाभार्थी अभी अवशेष हैं जिनकी कुल संख्या 8892 है, इसमें सर्वाधिक लाभार्थी संख्या 2202 गोवर्धन, 1336 नौहझील और 1033 नंदगांव में बचे हुए हैं, तीनों परियोजनाओं के सीडीपीओ को चेतावनी जारी करते हुए एक सप्ताह का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं ।
जिला कार्यक्रम अधिकारी बुद्धि मिश्रा ने समिति को बताया, हॉट कुक योजना के संचालन के लिए सभी कोलोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्रों पर बर्तन ख़रीदने के लिए निदेशालय से बजट प्राप्त हो गया है और इसका टेंडर निकाल दिया गया है, नंदगांव, नौहझील और मांट की सीडीपीओ ने बताया कि उनके कार्यालय विकास खंड परिसर में संचालित हैं लेकिन उनके कार्यालय में बिजली नहीं आती है, जिस कारण उन्हें शासकीय कार्य करने में परेशानी होती है, इसी प्रकार सीडीपीओ मांट और बलदेव ने कार्यालय जगह की कमी बताई ।
सीडीपीओ बल्देव ने बताया कि ब्लॉक परिसर में उन्हें जो कक्ष अभी तक कार्यालय चलाने के लिए मिला हुआ था वहां अब कॉन्फ़्रेन्स रूम बनाया जा रहा है और अब उनके बैठने के लिए कोई स्थान नहीं है, मुख्य विकास अधिकारी ने तत्काल सभी की संबंधित खंड विकास अधिकारियों को सीडीपीओ कार्यालय में बिजली उपलब्ध कराने और बैठने के लिए जगह उपलब्ध कराने के निर्देश दिये, बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी अजय कुमार वर्मा, जिला पूर्ति अधिकारी सतीश कुमार मिश्रा ,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त एवं उपायुक्त मनरेगा विजय पांडेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी बुद्धि मिश्रा सहित सभी बाल विकास परियोजना अधिकारी उपस्थित रहे ।