सेना दिवस : एनसीसी कैडेट ने निकाली जन जागरूकता रैली
सेना दिवस : एनसीसी कैडेट ने निकाली जन जागरूकता रैली
मथुरा । सेना दिवस के अवसर पर किशोरी रमन स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मथुरा में 11 उ0प्र0 वाहिनी एनसीसी, मथुरा के कमान अधिकारी कर्नल अजय कुमार के निर्देशन में एनसीसी कैडेटों ने एक भव्य जन-जागरूकता रैली एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) प्रवीण कुमार अग्रवाल ने कहा कि सेना दिवस शौर्य व बलिदान का प्रतीक है, साथ ही एनसीसी कैडेट्स से अनुशासन और राष्ट्रसेवा अपनाने का आह्वान किया ।
(58).jpg)
जन जागरूकता रैली महाविद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर भैंस बहोरा कैलाश नगर, पंजाबी पेच, डैम्पियर नगर होते हुए राजकीय संग्रहालय तक पहुंची। रैली के दौरान एनसीसी कैडेट्स ने देशभक्ति के नारों के माध्यम से आम जनमानस में राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत की, डैम्पियर नगर चौराहे पर आयोजित नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कैडेट्स ने भारतीय सेना की वीर गाथाओं, त्याग एवं बलिदान को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया जिससे उपस्थित नागरिकों में सैनिकों के प्रति सम्मान एवं कर्तव्यबोध की भावना उत्पन्न हुई ।
(48).jpg)
कार्यक्रम का संचालन एनसीसी प्रभारी लेफ्टिनेंट कपिल कौशिक द्वारा किया गया, इस दौरान बीएचएम लखविंदर सिंह एवं हवलदार बी0एन0 थापा ने भी कैडेट्स का उत्साहवर्धन किया, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 अशोक कुमार कौशिक एवं डॉ0 नवीन अग्रवाल, महेश कुमार, प्रवेश कुमार, एसयूओ मनीष, एसयूओ मोहिनी चतुर्वेदी, सार्जेंट रामनिवास, सीएसएम शिवम चौधरी, सार्जेंट अनुराग चौधरी, कैडेट नीरज, कैडेट आकांक्षा गौतम, कैडेट डोली बघेल आदि का सहयोग रहा ।
.jpg)







.jpeg)











