शताब्दी महोत्सव : संत प्रेमानंद पहुंचे सुदामा कुटी आश्रम
शताब्दी महोत्सव : संत प्रेमानंद पहुंचे सुदामा कुटी आश्रम
-संत प्रेमानंद ने कुंभ मेला क्षेत्र स्थित चल रहे श्रीराम महायज्ञ स्थल की दी परिक्रमा
वृंदावन । संत प्रेमानंद महाराज शुक्रवार को सुदामा कुटी के संस्थापक संत सुदामा दास महाराज के वृंदावन आगमन के सौ वर्ष पूरे होने पर मनाए जा रहे शताब्दी महोत्सव में शामिल होने पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान कौशल किशोर के दर्शन किए और श्रीराम महायज्ञ स्थल की परिक्रमा दी, संत प्रेमानंद यहां करीब आधा घंटे तक रहे ।
(66).jpg)
संत प्रेमानंद महाराज सुदामा कुटी आश्रम में चल रहे शताब्दी महोत्सव में शामिल होने के लिए सुदामा कुटी आश्रम पहुंचे, जहां उन्होंने महंत सुतीक्ष्ण दास महाराज और मंहत अमर दास महाराज से मुलाकात की, इसके बाद वह कुंभ मेला स्थल पर चल रहे उत्सव में पहुंचे, जहां उन्होंने श्रीराम महायज्ञ स्थल की परिक्रमा की, सुदामा कुटी आश्रम पहुंचे संत प्रेमानंद महाराज ने वहां विराजमान भगवान कौशल किशोर भगवान के दर्शन करने के बाद आरती की, भगवान कौशल किशोर के दर्शन कर संत प्रेमानंद महाराज और उनके साथ आए शिष्य भाव विभोर हो गए, महंत सुतीक्ष्ण दास महाराज ने उनको उत्सव का प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया ।
.jpg)
संत प्रेमानंद महाराज के सुदामा कुटी आश्रम और कुंभ मेला स्थल पर चल रहे उत्सव में पहुंचने पर उनको देखने वालों की भीड़ लग गई, आश्रम और संत प्रेमानंद महाराज के सेवादार उनको भीड़ से निकालकर वापस केली कुंज आश्रम ले गए, संत प्रेमानंद महाराज इस दौरान करीब आधा घंटे तक उत्सव में रहे, सुदामा कुटी आश्रम के शताब्दी महोत्सव में विभिन्न धार्मिक एवं आध्यात्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें संत, महंत पहुंच रहे हैं, उत्सव में दस दिवसीय श्रीराम महायज्ञ का आयोजन भी किया जा रहा है जिसमें 108 कुंडीय महायज्ञ में भक्त पहुंच कर आहुति दे रहे हैं ।
(56).jpg)






.jpeg)











