पीएम आवास योजना : लाभार्थियों के खातों में भेजी पहली किश्त
पीएम आवास योजना : लाभार्थियों के खातों में भेजी पहली किश्त
मथुरा । प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के लाखों गरीबों को पक्का मकान देने के संकल्प को रविवार को एक नई उड़ान मिली, लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के 2.09 लाख से अधिक लाभार्थियों के खातों में 2000 करोड़ रुपये की अनुदान राशि का डिजिटल अंतरण किया ।
(95).jpg)
इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण मथुरा के पंडित दीन दयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय स्थित किसान भवन सभागार में किया गया, जहाँ जनपद के लाभार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, समारोह के दौरान सांसद प्रतिनिधि जनार्दन शर्मा, नगर आयुक्त जग प्रवेश, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमरेश कुमार, अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार, परियोजना अधिकारी डूडा राजकुमार चौधरी और नगर प्रबंधक मनीष कुमार वर्मा सहित डूडा विभाग के अन्य कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहे।
(82).jpg)
जनपद मथुरा में योजना के बीएलसी घटक के तहत कुल 5019 आवास स्वीकृत हैं, जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि रविवार को आयोजित कार्यक्रम में जिले के 4366 लाभार्थियों के खातों में प्रथम किश्त के रूप में एक-एक लाख रुपये सीधे हस्तांतरित किए गए। जैसे ही मुख्यमंत्री ने बटन दबाकर राशि भेजी, लाभार्थियों के मोबाइल पर मैसेज आते ही पूरा सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा, शेष पात्र लाभार्थियों के वेरिफिकेशन की प्रक्रिया भी तेजी से पूर्ण की जा रही है ।
.jpg)







.jpeg)











