सैनिक बंधु समिति की बैठक में डीएम ने दिये सख्त निर्देश
सैनिक बंधु समिति की बैठक में डीएम ने दिये सख्त निर्देश
मथुरा । कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में जिला सैनिक बंधु समिति की बैठक आयोजित हुई, बैठक में जिलाधिकारी ने पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि देश की सेवा करने वाले सैनिकों व उनके परिवारों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो तथा उन्हें कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें ।
(94).jpg)
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने पिछले माह प्राप्त प्रार्थना पत्रों की समीक्षा की, जिसमें कुछ प्रकरण लंबित पाए गए। इस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि सभी मामलों का शीघ्र एवं समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए, कहा कि सैनिक बंधु समिति का उद्देश्य ही पूर्व सैनिकों को संबल प्रदान करना है, इसलिए इसमें किसी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी, उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिक देश की अमूल्य धरोहर हैं और उनके तथा उनके परिजनों की समस्याओं का समाधान शासन की सर्वाेच्च प्राथमिकताओं में शामिल है ।
(81).jpg)
बैठक में विकास, राजस्व एवं अन्य विभागों से जुड़ी शिकायतों के त्वरित निस्तारण पर विशेष जोर दिया गया, बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमरेश कुमार, एडीएम वित्त एवं राजस्व डॉ0 पंकज कुमार वर्मा, एसपी ग्रामीण सुरेश चंद्र रावत, वेटरन्स हेल्पलाइन मथुरा कैंट के निदेशक कर्नल तेज सिंह, जिला विकास अधिकारी गरिमा खरे सहित सैनिक बंधु समिति के सदस्य एवं बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक उपस्थित रहे ।
.jpg)







.jpeg)











