माताओं को बनना होगा जीजाबाई, आनन्दवन बस्ती में हुआ हिन्दू सम्मेलन
माताओं को बनना होगा जीजाबाई, आनन्दवन बस्ती में हुआ हिन्दू सम्मेलन
मथुरा। आनंदवन बस्ती में विशाल हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया गया, सम्मेलन में बोलते हुए बीएसए कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ0 वीरेंद्र ने कहा केवल हिन्दू ही ऐसा जीवन दर्शन है जिसमें सहअस्तित्व की कल्पना है, इसलिए हिन्दू एकता आज के समय की मांग है, हिन्दू समाज को चाहिए कि जो षड्यंत्रकारी शक्तियां समाज को तोड़ने में लगी हैं उनको एकता का संदेश दे मुंहतोड़ जवाब दे।
(88).jpg)
मातृशक्ति के नाते से बोलते हुए संस्कृत की प्रभाकर शिक्षिका सविता ने बोलते हुए कहा कि एक मां ही होती है जो बच्चे को शिवाजी बना सकती है, अगर हमें हिन्दू संगठन करना है तो हिन्दुओं को शिवाजी की तरह बनना होगा इसीलिए जरूरत है हर मां को जीजाबाई की भूमिका निभाए, सम्मेलन में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी रखे गए थे जिसमें भारत माता की आरती, मां तुझे सलाम जैसे गीतों पर बस्ती के ही बच्चों ने प्रस्तुति दी, कार्यक्रम के अध्यक्ष निरंजन ने कहा कि हिन्दू समाज को ऐसे आयोजन करते रहने चाहिए, और बढ़चढ़ के सहभागिता करनी चाहिए ।
(75).jpg)
कार्यक्रम में मुख्य रूप से बने सिंह, सीपी सिंह, नागेंद्र पाठक, श्यामवीर सिंह, फाल सिंह, कैप्टन तेज सिंह, सुभाष चन्द, भगवान सिंह, हरस्वरूप सोलंकी, दरव सिंह, श्रवण तिवारी, राजकुमार सोलंकी, कुलदीप तौमर, अरूण चोहान, पवन, मनमोहन, करन, हरवीर, कन्हैयालाल, अजय, विष्णु सिंह, रामेश्वर, देशराज, बिहारी लाल, अनिल, देवेन्द्र, आरपी सिंह, हरस्वरूप, देवेन्द्र कुन्तल, जितेन्द्र भारद्वाज, रंधीर सिंह (आशा कान्वेन्ट), योगिता सोलंकी, मनोज कुन्तल आदि समेत हजार से ऊपर हिन्दू बंधु उपस्थित थे ।







.jpeg)











