कडाके की सर्दी में मासूमों को मिली मानवता की ’थपकी’
कडाके की सर्दी में मासूमों को मिली मानवता की ’थपकी’
-जस्टिस फॉर चिल्ड्रन स्ट्रीट स्कूल निःशुल्क शिक्षा केंद्र पन्ना पोखर पर सैकड़ों बच्चों को कंबल वितरित
मथुरा । आईएएस रविन्द्र कुमार सिंह के सहयोग से कड़कड़ाती ठंड में झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले मासूम बच्चों को राहत मिली है, कड़ाके की ठंड ने जब झुग्गी, झोपड़ियों में रहने वाले मासूम बच्चों की रातें और भी कठिन बना दीं, तब जस्टिस फॉर चिल्ड्रन स्ट्रीट स्कूल निःशुल्क शिक्षा केंद्र, पन्ना पोखर मथुरा पर मानवता की एक सशक्त मिसाल देखने को मिली।
(91).jpg)
जस्टिस फॉर चिल्ड्रन एंड वूमेन सोसायटी संस्था द्वारा सैकड़ों गरीब एवं जरूरतमंद बच्चों को कंबल वितरित किए गए जिससे ठिठुरते बचपन को न केवल ठंड से राहत मिली बल्कि अपनापन और सुरक्षा का एहसास भी हुआ, कंबल पाकर बच्चों के चेहरों पर उभरी मुस्कान, नम आंखों में झलकती खुशी और हाथ जोड़कर व्यक्त किया गया आभार इस बात का प्रमाण था कि सेवा का एक छोटा-सा प्रयास भी किसी बच्चे के जीवन में बड़ा सुकून भर सकता है, संस्था वर्ष 2008 से झुग्गी, झोपड़ियों में रहने वाले बच्चों को निःशुल्क शिक्षा, संस्कार और समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य कर रहे है, शिक्षा के साथ-साथ समय-समय पर वस्त्र और आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराकर यह प्रयास किया जा रहा है कि कोई भी बच्चा अभाव के कारण अपने बचपन और सपनों से वंचित न रहे।
(78).jpg)
कार्यक्रम के दौरान संस्था के संस्थापक सतीश चंद्र शर्मा ने कहा कि समाज का भविष्य इन्हीं बच्चों में बसता है और ठंड, भूख व उपेक्षा से उन्हें बचाना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है, कंबल वितरण कार्यक्रम रविन्द्र कुमार सिंह आईएएस एवं वीरपाल सिंह के सहयोग से किया गया, जिला बाल कल्याण समिति मथुरा सदस्य सीमा शर्मा, श्याम सिंह प्रधान, कुमारी कुमकुम राजपूत, प्रभात शर्मा, प्रीति राजपूत, पुष्पा सिंह, सचिन कुमार, मोनू राजपूत आदि की उपस्थित रही ।
.jpg)







.jpeg)











