साइबर ठगी : अंतराज्यीय नेटवर्क का किया भंडाफोड़, 5 गिरफ्तार
साइबर ठगी : अंतराज्यीय नेटवर्क का किया भंडाफोड़, 5 गिरफ्तार
-दक्षिण और पश्चिम भारत के राज्यों में खपाते थे ठगी की रकम, 4 लाख से अधिक कैश बरामद
-नेटवर्क मार्केटिंग की तर्ज पर चेन बनाकर खुलवाते थे बैंक खाते, मास्टरमाइंड की तलाश जारी
मथुरा । थाना हाईवे पुलिस ने अंतर्राज्यीय स्तर पर साइबर ठगी की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने इनके कब्जे से ठगी के 4,06,220 रुपये नकद, 7 मोबाइल फोन और 6 डेबिट कार्ड बरामद किए हैं, गिरफ्तार अभियुक्तों के बैंक खातों पर साइबर पोर्टल के माध्यम से देश भर से करीब 16 शिकायतें पहले से दर्ज हैं ।
(97).jpg)
पुलिस पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं, अभियुक्तों ने बताया कि गिरोह का मुख्य सूत्रधार सचिन (निवासी तिरवाया, राया) उन्हें कमीशन का लालच देकर विभिन्न बैंकों में खाते खुलवाता था, वह उनसे पासबुक, सिम और डेबिट कार्ड ले लेता था, ठगी की रकम खाते में आते ही आरोपियों को व्हाट्सएप कॉल के जरिए सूचना दी जाती थी जिसके बाद वे तुरंत एटीएम से कैश निकालकर सचिन तक पहुँचाते थे, गिरोह का जाल दक्षिण और पश्चिम भारत के राज्यों में फैला था, अभियुक्तों का मानना था कि दूसरे राज्यों की पुलिस उन तक नहीं पहुँच पाएगी।
.jpg)
पुलिस के मुताबिक अभियुक्तों ने बताया कि मुख्य सरगना सचिन ने एक श्चेनश् बनाई हुई थी, इसके तहत हर सदस्य को अगले तीन नए सदस्यों के बैंक खाते खुलवाने होते थे, जैसे जैसे नए सदस्य जुड़ते थे, पुराने सदस्यों का कमीशन बढ़ जाता था, पकड़े गए अभियुक्तों में सचिन कुमार व सतेन्द्र (निवासी राया) तथा संजय, हसीब व सुखवीर (निवासी इग्लास, अलीगढ़) शामिल हैं। पुलिस टीम अब मुख्य सरगना की तलाश में दबिश दे रही है ।
(83).jpg)
सीओ रिफाइनरी अनिल कपरवान ने बताया कि थाना हाईवे पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर लक्ष्मी गार्डन के पास से साइबर ठगी करने वाले पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, इनके पास से भारी मात्रा में नगदी और डिजिटल उपकरण बरामद हुए हैं, यह गैंग देश के विभिन्न हिस्सों में साइबर फ्रॉड कर मथुरा के एटीएम से रकम निकालता था, मुख्य सरगना सचिन की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं, साइबर अपराध के विरुद्ध मथुरा पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा ।







.jpeg)











