कांग्रेसियों ने किया कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
कांग्रेसियों ने किया कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
-बनारस में अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा को हटाये जाने का विरोध कर रही है कांग्रेस
मथुरा । अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा को तोडे जाने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने प्रदेश भर में जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया, जिला कांग्रेस कमेटी ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा और अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा की पुनः स्थापना की मांग की, आरोप लगाया कि भाजपा के द्वारा बनारस में मणिकर्णिका घाट पर अहिल्याबाई होलकर की प्रतिमा को तोड़ा गया है। इससे करोडों लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं ।
(92).jpg)
कांग्रेस ने सरकार के इस कृत्य की निंदा करते हुए प्रतिमा की पुर्नस्थापना किये जाने की मांग की, इसके लिए मथुरा महानगर कांग्रेस ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है, इस दौरान पूर्व सीएलपी लीडर प्रदीप माथुर ने कहकि मणिकर्णिका घाट पर अहिल्याबाई होलकर जी की प्रतिमा तोड़े जाने के संबंध में कांग्रेस कमेटी के द्वारा यह प्रदर्शन किया गया है और प्रतिमा को दोबारा बनवाए जाने की मांग की है, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर मथुरा कांग्रेेस कमेटी द्वारा आंदोलन किया जा रहा है। यह सरकार धर्म और आस्था के नाम पर सरकार चला रही है ।
.jpg)
जिस तरह से इन लोगों ने अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा को गिराया, ये अपना इतिहास बनाना चाहते हैं, इन्हें न भगवान से कोई मतलब है, न अहिल्याबाई होल्कर की मूर्ति से कोई मतलब है, न आजादी के लिए लड़ने वालों की मूर्तियों से कोई मतलब है, इन्हें ध्रुवीकरण की राजनीति करनी है, जब वाराणसी में कॉरिडोर बनाया तो लगभग 7500 मंदिर मंदिर तोड़ डाले, इसी तरह की कार्यवाही है उज्जैन में कर चुके हैं, अगला टारगेट वृंदावन का बांकेबिहारी मंदिर है, उन सब चीजों को उजाड़ा जा रहा है जो सनातन धर्म का प्रतीक हैं जिस तरह से अहिल्याबाई होल्कर की मूर्ति को तोड़ा है पूरे देश में आक्रोश है ।
(79).jpg)
कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष जितेंद्र मुकद्दम ने कहा कि अहिल्याबाई होलकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया गया है जिससे देशवासियों की धार्मिक एवं सांस्कृतिक भावनाए आहत हुई है जिसको लेकर यह विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है, इस दौरान उन्होंने मांग की है कि प्रतिमा तोड़ने वाले दोषियों की पहचान कर कठोर कार्यवाही की जाए, एवं अहिल्याबाई होलकर की प्रतिमा को पुनः स्थापित किया जाए ऐसी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर कांग्रेस कमेटी ने जिला अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा, इस दौरान बडी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे ।







.jpeg)











