कोसीकलां में अवैध पशु कटान में दबोचे दो आरोपी
कोसीकलां में अवैध पशु कटान में दबोचे दो आरोपी
-भैंस का मांस, कटान के औजार, इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद, मांस कराया नष्ट
मथुरा । थाना कोसीकलां पुलिस ने अवैध पशु कटान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम शाहपुर में छापा मारकर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने मौके से करीब 75 किलो भैंस का अवैध रूप से कटा हुआ मांस, कटान में प्रयुक्त एक लोहे का बांक, चाकू, पशुओं के मांस को टांगने के लिए इस्तेमाल होने वाले 13 छोटे-बड़े कांटे तथा मांस की बिक्री हेतु रखी गई एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद की है।
(93).jpg)
पुलिस के अनुसार मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रविवार सुबह करीब 7.20 बजे कार्रवाई की गई, छापेमारी के दौरान अभियुक्त आस मोहम्मद पुत्र हनीफ और दिलशाद पुत्र नसीर, दोनों निवासी ग्राम शाहपुर थाना कोसीकलां, अपनी दुकान में बिना किसी वैध लाइसेंस के भैंस के पड़डे का अवैध कटान करते हुए पाए गए। पुलिस ने दोनों को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया।
.jpg)
इस संबंध में थाना कोसीकलां में अभियुक्तों के विरुद्ध बीएनएस की संबंधित धाराओं व पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई है, पुलिस ने बरामद अवैध मांस को नियमानुसार नष्ट करा दिया, बताया गया है कि अभियुक्तों में से एक का पूर्व में भी इसी तरह के मामलों में आपराधिक इतिहास रहा है, पुलिस द्वारा मामले की आगे की जांच की जा रही है ।
(80).jpg)







.jpeg)











