नगर निगम ने अवैध होर्डिंग्स पर चलाया हथौड़ा, 13.30 लाख का जुर्माना
नगर निगम ने अवैध होर्डिंग्स पर चलाया हथौड़ा, 13.30 लाख का जुर्माना
-अपर नगर आयुक्त ने चलाया अभियान, होटल व स्कूल और आश्रमों को जारी किए नोटिस
मथुरा । नगर निगम ने शहर की सूरत बिगाड़ने वाले और बिना अनुमति लगाए गए अवैध विज्ञापनों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है, नगर आयुक्त के निर्देश पर सोमवार को वृंदावन जोन में चले सघन चेकिंग अभियान के दौरान 9 विभिन्न फर्मों, होटलों और आश्रमों पर कुल 13 लाख 30 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है, अपर नगर आयुक्त सी0पी0 पाठक के नेतृत्व में सहायक नगर आयुक्त अनुज कौशिक और कर अधीक्षक हरिकृष्ण गुप्ता की टीम ने क्षेत्र का भ्रमण कर अवैध होर्डिंग्स का चिन्हांकन किया।
(89).jpg)
इस दौरान विज्ञापन उपविधि-2019 के नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर तत्काल कार्रवाई की गई। टीम ने मौके पर ही अवैध विज्ञापन पटों को चिन्हित कर संबंधित मालिकों को नोटिस थमा दिए, नगर निगम की इस सूची में श्री देव भूमि प्रॉपर्टी और श्री वृंदावन रियल स्टेट पर सबसे अधिक ढाई-ढाई लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है, इसके अलावा श्री आनंदम धाम पीठ पर 2.30 लाख, श्री सुलतानिया परिवार पर 1.40 लाख और श्री गौरिशंकर धाम आश्रम पर 1.10 लाख का जुर्माना ठोंका गया है, वहीं जालान परिवार डॉ0 एम0पी0 गौतम और विवान होटल पर एक-एक लाख रुपये तथा वृंदावन पब्लिक स्कूल पर 50 हजार रुपये की पेनाल्टी लगाई गई है।
(76).jpg)
अपर नगर आयुक्त सी0पी0 पाठक ने सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा है कि सभी फर्में एक सप्ताह के भीतर अपने अवैध होर्डिंग्स हटा लें और जुर्माने की राशि नगर निगम कोष में जमा करा दें, यदि निर्धारित समय में जुर्माना जमा नहीं किया गया तो नगर निगम द्वारा संबंधित फर्मों के विरुद्ध कड़ी विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी, इस अभियान के दौरान राजस्व निरीक्षक मुकेश सिंह व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे ।
.jpg)







.jpeg)











