भाकियू चढूनी ने पुलिस पर दुराग्रह पूर्ण कार्यवाही का लगाया आरोप
भाकियू चढूनी ने पुलिस पर दुराग्रह पूर्ण कार्यवाही का लगाया आरोप
-एसपी ट्रैफिक को सौंपा ज्ञापन, बलदेव पुलिस पर लगाया आरोप, आंदोलन की चेतावनी
मथुरा । पुलिस कार्यवाही से नाराज भाकियू चढूनी कार्यकर्ता एसएसपी कार्यालय पहुंचे और एसएसपी की अनुपस्थित में ट्रैफिक एसपी को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही का विरोध जताया, जिलाध्यक्ष संजय पाराशर ने कहा कि बलदेव पुलिस द्वारा संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रतन सिंह पहलवान के पोते अभिषेक तोमर पर आधारहीन कार्यवाही कर एक होनहार युवा का भविष्य अधिवक्ता के रूप में खराब करने का प्रयास किया है जबकि अभिषेक तोमर शिक्षा के लिए शुरू से ही गांव से बाहर रहा है और एमिटी यूनिवर्सिटी ग्वालियर से लॉ ग्रेजुएट है ।
(64).jpg)
जिलाध्यक्ष ने बताया कि अभिषेक का इससे पूर्व पिछले दिनों भी एक मुकदमा में बलदेव पुलिस द्वारा गलत नाम अंकित किया गया था जबकि अभिषेक घटना के समय ग्राम में मौजूद ही नहीं था विवेचना में साक्ष्यों के आधार पर नामजदगी गलत पाई जाने के बाद मुकदमा से नाम पृथक (डिस्पोज) करना पड़ा, इसके बावजूद थाना बलदेव पुलिस द्वारा उन्हीं बातों को आधार बनाकर बीएनएसएस 126/135 में पाबंद किया जा रहा है, इससे साफ है कि पुलिस कानून द्वारा प्रदत्त शक्ति का दुरूपयोग कर दुर्भावनापूर्ण एवं प्रताड़ित करने का काम कर रही है ।
.jpg)
किसान यूनियन के मंडल अध्यक्ष रामवीर सिंह तोमर, प्रदेश महासचिव सतीश चंद्र , मंडल महासचिव रमेश चंद्र सिकरवार ने कहा गांव की पार्टी बंदी, चुनावी रंजिश को लेकर बलदेव पुलिस द्वारा किसान के होनहार बेटे के कैरियर को खराब करने का प्रयास किया जा रहा है, पाबंद की गई धाराओं से दोषमुक्त करने की और इस प्रकार की करवाई भविष्य में नही हो मांग की गई अन्यथा भारतीय किसान यूनियन चढूनी प्रदेशव्यापी आंदोलन करने को बाध्य होगा, श्यामपाल सिंह, महिला जिलाध्यक्ष गोमवती, जयपाल सिंह, बच्चन पहलवान, सत्यवीर सिंह, कुंठभोज रावत, तुलसी, कमल बिहारी, सोनवीर, गजेंद्र सिंह, बच्चू सिंह, पीतम, पंचम सिंह, हिम्मत सिंह, ब्रजवीर सिंह, मानवेंद्र आदि मौजूद रहे ।
(54).jpg)







.jpeg)











