हरियाणा मार्का 13 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
हरियाणा मार्का 13 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
- कोसीकलां पुलिस और आबकारी टीम ने की संयुक्त कार्रवाई, कार भी बरामद
मथुरा । अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोसीकलां पुलिस और आबकारी विभाग की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है, शुक्रवार को कोटवन बॉर्डर पर संयुक्त चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक अंतरराज्यीय शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है, अभियुक्त के पास से हरियाणा मार्का की 13 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई है जिसे वह दिल्ली-आगरा नेशनल हाईवे के रास्ते तस्करी कर ले जा रहा था ।
(73).jpg)
पुलिस के अनुसार, मुखबिर की सूचना पर चौकी कोटवन एनएच-19 के पास घेराबंदी की गई थी, शाम को दिल्ली की ओर से आ रही एक संदिग्ध किया सोंनेट्स कार को रोका गया, तलाशी लेने पर वाहन के अंदर से 13 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई, पकड़े गए तस्कर की पहचान रविन्द्र निवासी गुलावद (पलवल, हरियाणा) के रूप में हुई है, पूछताछ में सामने आया कि अभियुक्त रविन्द्र पहले भी शराब तस्करी के मामलों में संलिप्त रहा है, उसके विरुद्ध थाना कोसीकलां में पहले से ही आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज है।
(61).jpg)
ताजा मामले में पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर अभियुक्त को जेल भेज दिया है, इस सफल कार्यवाही में कोसीकलां प्रभारी निरीक्षक राजकमल सिंह, आबकारी निरीक्षक अंजली शर्मा, चौकी प्रभारी मनोज कुमार शर्मा और उनकी टीम के हेड कांस्टेबल सतीशचन्द, कांस्टेबल राकेश व सौरभ की मुख्य भूमिका रही, पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है ।
.jpg)







.jpeg)











