भारतीय किसान यूनियन ने महापंचायत में भरी हूंकार
भारतीय किसान यूनियन ने महापंचायत में भरी हूंकार
-समस्याओं का अंबार, समाधान नही होने पर आंदोलन की दी चेतावनी
मथुरा । शनिवार को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के तत्वावधान में एक विशाल किसान महापंचायत का आयोजन मंडल कैम्प कार्यालय गढ़सौली में किया गया जिसमें जिले के हजारों किसानों ने हिस्सा लिया, पंचायत में किसानों की ज्वलंत समस्याओं पर गहरा रोष प्रकट किया गया और शासन प्रशासन के खिलाफ हुंकार भरी गई, किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यदि मांगों पर जल्द ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो संगठन उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा ।
(75).jpg)
किसानों ने गंभीर आरोप लगाया कि शहरों से पकड़े गए बंदरों को अनियोजित तरीके से ग्रामीण क्षेत्रों में छोड़ा जा रहा है, इससे न केवल फसलों को भारी नुकसान हो रहा है, बल्कि ग्रामीणों और बच्चों पर हमले की घटनाएं भी बढ़ गई हैं, यूनियन ने मांग की है कि इन बंदरों को आबादी क्षेत्र से दूर घने जंगलों या अन्य उपयुक्त स्थानों पर स्थानांतरित किया जाए, साथ ही बेसहारा गौवंश की समस्या पर भी चिंता जताई, किसान रातभर जागकर फसलों की रखवाली करने के बावजूद किसानों की मेहनत को बर्बाद कर रहे हैं, पंचायत में बिजली की अघोषित कटौती और लो-वोल्टेज की समस्या को प्रमुखता से उठाया गया ।
(62).jpg)
वक्ताओं ने कहा कि एक तरफ सरकार पर्याप्त बिजली का दावा करती है, वहीं दूसरी तरफ नलकूपों के लिए बिजली नही मिलने से फसलें सूख रही हैं, इसके साथ ही नहरों के टेल तक पानी नही पहुंचने का मुद्दा भी गरमाया रहा, किसानों ने मांग की कि सिंचाई विभाग तुरंत नहरों में पानी छोड़े ताकि आगामी फसल चक्र प्रभावित न हो, किसानों ने पशु चिकित्सा विभाग पर निशाना साधते हुए कहा कि पशुओं में खुरपका मुंहपका जैसी घातक बीमारियां फैल रही हैं लेकिन अभी तक गांवों में टीकाकरण (वैक्सीनेशन) का काम पूरा नहीं किया गया है, यूनियन ने जिम्मेदार संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त दंडात्मक कार्यवाही की मांग की है, महापंचायत में लाल सिंह तौमर, संदीप छोंकर, उदयवीर सिंह, अवधेश रावत, हरिपाल सिंह, सचिन चौधरी, मुकेश प्रधान, शिवकुमार तौमर, सोनू, जीतू, प्रधान बलजीत सिंह, प्रेमपाल सिंह, चंद्रपाल सिकरवार सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे ।
.jpg)







.jpeg)











