सांसद हेमामालिनी ने सुनीं जनसमस्याएं, अधिकारियों को दिये निर्देश
सांसद हेमामालिनी ने सुनीं जनसमस्याएं, अधिकारियों को दिये निर्देश
मथुरा । सांसद हेमामालिनी ने शनिवार को वृंदावन के कैलाश नगर सेक्टर-1 स्थित पार्क में सांसद जनसुनवाई कार्यक्रम और सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया, इस दौरान सांसद ने क्षेत्र की जनता की समस्याएं सुनीं और मौके पर मौजूद विभिन्न विभागों के अधिकारियों को उनके त्वरित निस्तारण के कड़े निर्देश दिए, जनसुनवाई के बाद सांसद ने सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक कर लंबित मामलों की समीक्षा की ।
(10).jpg)
कार्यक्रम के दौरान केंद्र सरकार की विश्वकर्मा योजना के तहत पात्र लाभार्थियों व जरूरतमंदों को सिलाई मशीन व कंबल वितरित किए गए, सांसद ने जोर दिया कि सरकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए, कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी एवं क्षेत्रवासी मौजूद रहे, सांसद ने बताया कि जनता की समस्याओं को सुनने के लिए हमारे कार्यालय और आवास पर भी व्यवस्था है लेकिन आज विशेष रूप से शिविर लगाकर मौके पर ही समाधान का प्रयास किया गया है ।
(9).jpg)
शिविर में मुख्य रूप से पेंशन, राशन कार्ड, नगर निगम, विद्युत विभाग और मतदाता सूची से नाम कटने जैसी शिकायतें सामने आईं, सांसद ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि इन मामलों में ढिलाई नही बरती जाए और जनता को अनावश्यक चक्कर न लगाने पड़ें, वही महंत मोहिनी बिहारी शरण महाराज ने सॉल ऑफ ब्रज फेडरेशन की ओर से ज्ञापन देते हुए वृंदावन की चार प्रमुख मांगों को लेकर संसद को ज्ञापन सौंपा जिसमें उन्होंने यमुना में गिरने वाले सभी नल को पूर्णता बंद किए जाने की मांग की ।
.jpg)
साथ ही तीर्थ क्षेत्र में मांस और मदिरा की बिक्री पर शत प्रतिशत प्रतिबंध लगाने की मांगने की और परिक्रमा मार्ग में चलने वाले ई रिक्शा और श्रद्धालुओं को होने वाली समस्याओं को लेकर चर्चा की, साथ ही परिक्रमा मार्ग में और यमुना महारानी के घाटों पर कूड़े कचरे की उचित व्यवस्था बनाए रखने की बात की, नगर निगम के उपसभापति मुकेश सारस्वत, जितेंद्र वार्ष्णेय, जनार्दन शर्मा, अनूप शर्मा, उमेश दुबे गोलू पंडित, पंकज अरोड़ा, पवन शर्मा, मुदिता शर्मा, पूजा चौधरी आदि मौजूद रहे ।







.jpeg)









