एसएसपी ने दिखाई सख्ती, बरसाना के मुख्य आरक्षी को किया निलंबित
एसएसपी ने दिखाई सख्ती, बरसाना के मुख्य आरक्षी को किया निलंबित
मथुरा । पुलिस विभाग में अनुशासन और कार्यकुशलता बनाए रखने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने कड़ी कार्रवाई करते हुए थाना बरसाना पर तैनात मुख्य आरक्षी मनोज कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है, यह कार्रवाई बीट पुस्तिका के निरीक्षण के दौरान गंभीर अनियमितताएं पाए जाने के बाद की गई ।
(47).jpg)
जांच में सामने आया था कि मुख्य आरक्षी मनोज कुमार पिछले दो वर्षों से एक ही बीट पर तैनात थे, इसके बावजूद उन्होंने बीट पुस्तिका को पूर्ण नहीं किया, पुस्तिका के स्तंभों व पृष्ठों की पूर्ति नहीं करने और संतोषजनक स्पष्टीकरण नही देने पर उन्हें कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता व अकर्मण्यता का दोषी माना गया, एसएसपी ने इसे विभाग की छवि धूमिल करने वाला कृत्य मानते हुए निलंबन के आदेश जारी किए ।
.jpg)
इस कार्रवाई के साथ ही एसएसपी ने सभी पुलिसकर्मियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे जनहित में पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करें, किसी भी स्तर पर लापरवाही या अनुशासनहीनता पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी, एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि कर्तव्य के प्रति लापरवाही और अनुशासनहीनता किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है, पुलिसकर्मियों को अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा से निर्वहन करना होगा अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी।
(38).jpg)







.jpeg)









