परिवहन विभाग ने डग्गेमार बसों पर चलाया कार्यवाही का चाबुक
परिवहन विभाग ने डग्गेमार बसों पर चलाया कार्यवाही का चाबुक
-नुक्कड़ नाटक व शपथ से दिया सुरक्षा का संदेश, लगाया 10 हजार रुपये जुर्माना
मथुरा । सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने और यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत परिवहन विभाग ने प्रवर्तन और जागरूकता दोनों स्तरों पर अभियान तेज कर दिया है। इसी क्रम में देर रात मांट टोल प्लाजा पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें नियमों की अनदेखी करने वाले वाहनों पर कड़ी कार्रवाई की गई ।
(51).jpg)
मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार संचालित अभियान में बिना अनुमति संचालित डग्गामार बसों तथा मानक के विपरीत चल रहे माल वाहनों के विरुद्ध चालान व जब्ती की कार्रवाई की गई, एआरटीओ (प्रवर्तन) राजेश राजपूत, सतेन्द्र कुमार सिंह एवं यात्री कर अधिकारी संदीप चौधरी के नेतृत्व में स्लीपर कोच बसों की फिटनेस और सुरक्षा मानकों की विशेष जांच की गई, एआरटीओ राजेश राजपूत ने बताया कि कोहरे व रात्रि में दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए वाहनों पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगाना अनिवार्य है, उल्लंघन पर 10 हजार रुपये जुर्माना लगाया जाएगा।
(41).jpg)
सड़क सुरक्षा के प्रति जनजागरूकता के लिए महुवन टोल प्लाजा पर कर्मचारियों को सुरक्षित लेन प्रबंधन की जानकारी दी गई और शपथ दिलाई गई, वहीं नया बस अड्डा, गोवर्धन चौराहा और वृंदावन सहित प्रमुख स्थानों पर नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से यातायात नियमों के पालन का संदेश दिया गया, अधिकारियों ने वाहन चालकों से कोहरे में धीमी गति और सतर्क ड्राइविंग अपनाने की अपील की है।
.jpg)







.jpeg)









