डीएम ने की समीक्षा बैठक, लापरवाही पर जताई नाराजगी
डीएम ने की समीक्षा बैठक, लापरवाही पर जताई नाराजगी
-पीडब्ल्यूडी व समाज कल्याण अधिकारी को जारी किया गया नोटिस
-यूपी सिडको के जेई को फटकार, अधिशासी अभियंताओं से मांगा स्पष्टीकरण
मथुरा । जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनपद स्तरीय समीक्षा बैठक में विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की, बैठक के दौरान कई विभागों की कार्यप्रणाली पर असंतोष जताते हुए जिलाधिकारी ने कड़ा रुख अपनाया, उन्होंने कार्यों में शिथिलता और जनपद की खराब रैंकिंग को लेकर लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिशासी अभियंता तथा जिला समाज कल्याण अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए ।
(52).jpg)
जिलाधिकारी ने कहा कि पीडब्ल्यूडी के कार्यों में अपेक्षित प्रगति न होने से जनपद की रैंकिंग प्रभावित हुई है जिसे गंभीरता से लिया जा रहा है, वहीं समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहने और कार्य प्रगति संतोषजनक नही होने पर जिला समाज कल्याण अधिकारी के विरुद्ध भी कार्रवाई के निर्देश दिए गए, यूपी सिडको द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए संबंधित जूनियर इंजीनियर को कड़ी फटकार लगाई गई तथा अधिशासी अभियंता से स्पष्टीकरण तलब किया गया। .jpg)
उन्होंने सेतु निगम के अधिकारियों को लंबित परियोजनाएं निर्धारित समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए और कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी गई, इसके अलावा यूपी पीसीएल यूनिट-32 अलीगढ़ द्वारा होमगार्ड कार्यालय निर्माण से संबंधित जानकारी समय पर साझा नही करने पर भी जिलाधिकारी ने जवाब-तलब किया, उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए जनपद की रैंकिंग सुधारने पर विशेष ध्यान दें।
(42).jpg)







.jpeg)









