मत्स्य पालन योजना के लाभार्थियों का हुआ चयन
मत्स्य पालन योजना के लाभार्थियों का हुआ चयन
-सीडीओ की अध्यक्षता में हुई बैठक, मिलेगा आधुनिक एयरेशन सिस्टम
मथुरा । सीडीओ मनीष कुमार मीना की अध्यक्षता में बुधवार को राजीव भवन में जिला स्तरीय समिति की बैठक संपन्न हुई जिसमें मत्स्य विभाग द्वारा संचालित श्सघन मत्स्य पालन एयरेशन सिस्टम योजना (वर्ष 2025-26) के अंतर्गत लाभार्थियों के चयन पर विस्तृत चर्चा की गई, बैठक में योजना के तहत प्राप्त आवेदनों की पात्रता और विभागीय मापदंडों की गहन समीक्षा की गई।
(49).jpg)
सहायक निदेशक मत्स्य ने बताया कि कुल चार आवेदन प्राप्त हुए, जो विभागीय सत्यापन के बाद सभी पात्र पाए गए, समिति ने इन्हें चयन हेतु हरी झंडी दे दी, मुख्य विकास अधिकारी ने लाभार्थियों के चयन को शासन निर्देशों के अनुरूप पारदर्शी ढंग से करने के निर्देश दिए, योजना के माध्यम से मत्स्य पालकों को आधुनिक एयरेशन सिस्टम उपलब्ध कराया जाएगा जिससे मछली उत्पादन में वृद्धि होगी, बैठक में मत्स्य विभाग के अधिकारी एवं जिला स्तरीय समिति के सदस्य उपस्थित रहे ।
.jpg)







.jpeg)









