14 केन्द्रों पर होगी सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा
14 केन्द्रों पर होगी सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा
-आधुनिक कैमरों से होगी निगरानी, डिजिटल उपकरण रहेंगे प्रतिबंधित
मथुरा । उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी भर्ती परीक्षा 2025 को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं, आगामी 17 जनवरी को जनपद के 14 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जाएगी, परीक्षा की तैयारियों को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
(45).jpg)
अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अमरेश कुमार ने बताया कि प्रथम सत्र सुबह 9 बजे से 11 बजे तक होगा जिसमें 6048 अभ्यर्थी शामिल होंगे, द्वितीय सत्र दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा जिसमें 6144 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे, परीक्षा को निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाए रखने के लिए सभी केंद्रों पर आधुनिक निगरानी कैमरों की व्यवस्था की गई है, परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए 14 स्थायी मजिस्ट्रेट एवं 14 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं, केंद्रों पर प्रवेश के समय दो स्तर पर जांच की व्यवस्था रहेगी ।
.jpg)
अपर जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी अभ्यर्थी को मोबाइल फोन, डिजिटल घड़ी अथवा किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण परीक्षा केंद्र में ले जाने की अनुमति नहीं होगी, बैठक में केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देशित किया गया कि सभी परीक्षा कक्षों में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, पेयजल तथा निगरानी कैमरों की सुचारु व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, सभी मजिस्ट्रेटों को केंद्रों का बारीकी से निरीक्षण कर परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई, बैठक में आयोग के समन्वयी प्रेक्षक सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे ।
(36).jpg)







.jpeg)









