मुठभेड़ : पति के साथ गिरफ्तार हुआ 19 मुकदमों वाला अभियुक्त
मुठभेड़ : पति के साथ गिरफ्तार हुआ 19 मुकदमों वाला अभियुक्त
-रिफाइनरी थाना क्षेत्र हुई मुठभेड़ में एक बदमाश घायल, तमंचा व बाइक बरामद
मथुरा । थाना रिफाइनरी पुलिस ने 28 दिसंबर को रांची बांगरदृकरनावल रोड पर गेहूँ के खेत में मिली अज्ञात महिला की हत्या की गुत्थी सुलझा ली है, सोमवार देर रात बरेली बाईपास के पास अलीपुर कट पर हुई पुलिस मुठभेड़ में महिला के पति राकेश और उसके साथी ललित उर्फ मंगल को गिरफ्तार कर लिया गया, पुलिस की जवाबी फायरिंग में ललित उर्फ मंगल के पैर में गोली लग गई जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
(42).jpg)
पुलिस के मुताबिक, खेत में मिले महिला के शव की पहचान सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर अनीता (40 वर्ष) पत्नी राकेश, निवासी फतेहपुरा (बलदेव) के रूप में हुई थी, विवेचना में सामने आया कि अनीता की हत्या उसके पति राकेश ने अपने मित्र ललित उर्फ मंगल के साथ मिलकर की थी, दोनों ने हुडी के कॉलर के फीते से गला घोंटकर हत्या की और साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से शव को खेत में फेंक दिया।
.jpg)
सोमवार रात करीब 9:45 बजे पुलिस को सूचना मिली कि दोनों आरोपी बरेली बाईपास के पास मौजूद हैं। घेराबंदी के दौरान अभियुक्तों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें ललित उर्फ मंगल घायल हो गया, पुलिस ने उसके कब्जे से एक .315 बोर तमंचा, दो जिंदा व एक खोखा कारतूस तथा वारदात में प्रयुक्त बिना नंबर की एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल बरामद की है ।
(34).jpg)
पुलिस ने बताया कि घायल अभियुक्त ललित उर्फ मंगल का आपराधिक इतिहास लंबा है, उसके विरुद्ध हत्या के प्रयास, लूट और आर्म्स एक्ट सहित करीब 19 गंभीर मुकदमे दर्ज हैं, इस कार्रवाई में थाना रिफाइनरी प्रभारी अजय कौशल, उपनिरीक्षक लोकेन्द्र सिंह, रोहित उज्जवल, साइबर सेल प्रभारी आशीष कुमार और पुलिस टीम की अहम भूमिका रही, सीओ रिफाइनरी अनिल कपरवान ने बताया कि 28 दिसंबर को मिली अज्ञात महिला की पहचान अनीता के रूप में हुई, विवेचना में महिला के पति राकेश और उसके दोस्त ललित का नाम सामने आया, सोमवार रात हुई मुठभेड़ में ललित घायल हुआ है और राकेश को भी गिरफ्तार कर लिया गया है, आरोपियों के कब्जे से बाइक और अवैध हथियार बरामद हुए हैं, घटना के सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है ।







.jpeg)









