हत्याकाण्ड घटना में फरार चल रहे तीन भाई गिरफ्तार
हत्याकाण्ड घटना में फरार चल रहे तीन भाई गिरफ्तार
-छाता पुलिस ने दबोचे आरोपी, वृद्ध की गला दबाकर की थी हत्या
मथुरा । थाना छाता पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के मामले में तीन वांछित अभियुक्तों को बुधवार सुबह मुखबिर की सूचना पर सैमरी पुल के नीचे से गिरफ्तार कर लिया, पकड़े गए अभियुक्तों ने दो दिन पूर्व एक युवक के साथ मारपीट की थी और उसे बचाने आए उसके वृद्ध पिता की गला दबाकर हत्या कर दी थी ।
(46).jpg)
पुलिस के अनुसार, 12 जनवरी को ग्राम पसौली निवासी नरेश ने थाने में तहरीर दी थी कि गांव के ही राजेश उर्फ भोवल, संजय और सूरज ने चाकू आदि से लैस होकर उसके साथ मारपीट की, शोर सुनकर जब नरेश के पिता भोजराज उसे बचाने आए तो आरोपियों ने गमछे से उनका मुंह और नाक दबाकर उनकी सांसें बंद कर दीं, गंभीर अवस्था में उन्हें केडी मेडिकल कॉलेज ले गये, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
(37).jpg)
थाना प्रभारी कमलेश सिंह ने बताया कि घटना के बाद से ही तीनों आरोपी फरार चल रहे थे, बुधवार सुबह करीब 9:35 बजे पुलिस टीम ने घेराबंदी कर राजेश उर्फ भोवल, संजय और सूरज (निवासी ग्राम पसौली) को गिरफ्तार कर लिया, पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध बीएनएस की सुसंगत धाराओं में विधिक कार्यवाही कर उन्हें न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया, गिरफ्तारी टीम में उपनिरीक्षक हरेन्द्र कुमार, ललित कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे ।
.jpg)







.jpeg)









