पुलिस ने संरक्षण में लिया नाबालिग से दुष्कर्म में बाल अपचारी
पुलिस ने संरक्षण में लिया नाबालिग से दुष्कर्म में बाल अपचारी
मथुरा । थाना फरह पुलिस ने नाबालिग पीड़िता के साथ दुष्कर्म के मामले में एक बाल अपचारी को उसके घर से नियमानुसार अपनी अभिरक्षा में लिया है, पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर थाना फरह में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर त्वरित कार्रवाई की गई, पुलिस ने बाल अपचारी को किशोर न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की है ।
(48).jpg)
थाना फरह पुलिस ने बताया कि घटना के समय बाल अपचारी ने पीड़िता को चॉकलेट देने का बहाना देकर अपने प्लाट पर बुलाया था, आरोपी के खिलाफ उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया, अभिरक्षा में लेने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक छोटेलाल, निरीक्षक यशपाल सिंह, उप निरीक्षक आनन्द शर्मा शामिल थे।
.jpg)
पुलिस क्षेत्राधिकारी रिफाइनरी अनिल कपरवान ने बताया कि थाना फरह क्षेत्र के अंतर्गत एक 5 वर्षीय बालिका के साथ 15 वर्षीय किशोर (बाल अपचारी) द्वारा दुष्कर्म की घटना प्रकाश में आई, इस संबंध में थाना फरह पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बाल अपचारी को अपनी निगरानी में ले लिया है और मामले में आवश्यक विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है ।
(39).jpg)







.jpeg)









