एसएसपी ने जमुनापार थाने का किया सघन निरीक्षण
एसएसपी ने जमुनापार थाने का किया सघन निरीक्षण
-लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश, थाना प्रभारियों को सख्त हिदायत
एसएसपी ने उत्कृष्ट कार्य पर पुलिसकर्मियों को प्रदान किये प्रशस्ति पत्र
मथुरा । जनपद में कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने तथा पुलिस कार्यप्रणाली की प्रभावी समीक्षा के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार द्वारा थाना जमुना पार का वार्षिक निरीक्षण किया गया, निरीक्षण में थाने की व्यवस्थाओं, अभिलेखों एवं पुलिस बल की कार्यशैली का गहन मूल्यांकन किया गया ।
(50).jpg)
निरीक्षण में मिशन शक्ति केंद्र, साइबर हेल्प डेस्क, सीसीटीएनएस कार्यालय, महत्वपूर्ण अभिलेखों के रख-रखाव, भोजनालय, बैरक की साफ-सफाई एवं थाना परिसर की समग्र व्यवस्थाओं को परखा गया, अधिकांश व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं, हालांकि कुछ कमियों को चिन्हित करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक सुधार हेतु स्पष्ट निर्देश दिए गए, निरीक्षण के पश्चात थाना परिसर में अपराध समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें सभी थाना प्रभारी उपस्थित रहे, गोष्ठी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने लंबित विवेचनाओं, शिकायतों एवं प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध, निष्पक्ष और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ।
(40).jpg)
साथ ही अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण, सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ रखने तथा जनपद में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने पर विशेष जोर दिया गया, गोष्ठी के दौरान अपराध नियंत्रण, लंबित विवेचनाओं के सफल निस्तारण एवं कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने में सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारी को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
.jpg)
एसएसपी श्लोक कुमार ने पुलिसकर्मियों से पूर्ण निष्ठा, अनुशासन और प्रतिबद्धता के साथ कर्तव्यों के निर्वहन का आह्वान किया, उन्होंने जमुनापार थाने का वार्षिक निरीक्षण किया गया जिसमें साफ-सफाई व अभिलेखों का रखरखाव संतोषजनक पाया गया, कुछ कमियों में सुधार के निर्देश दिए गए हैं, इसके बाद पुलिस बल के साथ पैदल गश्त कर अतिक्रमण हटवाया गया और स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनी गईं जिनके समाधान के निर्देश दिए गए ।







.jpeg)









