श्रीकृष्ण शरणम् आवासीय सोसायटी के फ्लैट में हुआ अग्निकांड
श्रीकृष्ण शरणम् आवासीय सोसायटी के फ्लैट में हुआ अग्निकांड
-मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी, वीडियो बना रहे मीडियाकर्मियों के फोन छिनने का आरोप
मथुरा । छटीकरा मार्ग स्थित श्रीकृष्ण शरणम् आवासीय सोसायटी के फ्लैट में शनिवार की देर रात आग लगने से हड़कंप मच गया, लोगों की मदद से दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया, आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंचे सीओ सदर और कोतवाली प्रभारी ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया, आगजनी की इस घटना में नुकसान का कोई अंदाजा नहीं लग सका है।
(22).jpg)
प्रसिद्ध संत प्रेमानंद का श्री कृष्ण शरणम् आवासीय सोसायटी के गोविंदा ब्लॉक में फ्लैट नम्बर 212 है जिसमें एक महीने पहले तक संत प्रेमानंद खुद रहते थे। बाबा के श्री राधा केलि कुंज आश्रम में शिफ्ट होने के बाद उनके शिष्य फ्लैट में रह रहे हैं, शनिवार की देर रात उक्त फ्लैट से जलने की दुर्गंध आने पर जब पड़ोसियों ने देखा तो अंदरूनी हिस्से में आग लगी हुई थी, आग फैलती देख आसपास के फ्लैट में रहने वाले लोग सुरक्षित बाहर निकलने लगे। इसी बीच इलाका पुलिस और दमकल विभाग को घटना की सूचना दे दी गई।
(18).jpg)
इधर आग लगने की सूचना पाकर श्री राधा केलि कुंज आश्रम से पहुंचे बाबा के शिष्यों ने फ्लैट की घेराबंदी कर वीडियो बना रहे कुछ लोगों के मोबाइल फोन छिना लिए, यहां तक कि मौके पर पहुंचे सीओ सदर प्रीतमपाल सिंह और कोतवाली प्रभारी संजय पांडे को भी जानकारी लेने से रोका गया, अभद्रता कर रहे बाबा के शिष्यों ने मीडियाकर्मियों के मोबाइल फोन छीनने का प्रयास भी किया गया लेकिन पुलिस के हस्तक्षेप से मीडियाकर्मियों के फोन वापस कर दिए गए, छीना झपटी की इस घटना में कांग्रेसी नेता तुलसी स्वामी का मोबाइल फोन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया ।
.jpg)







.jpeg)









