बहेलिया, पासी समाज के प्रमाण पत्रों का उठाया मुद्दा
बहेलिया, पासी समाज के प्रमाण पत्रों का उठाया मुद्दा
-सीएम योगी से पूर्व विधायक श्याम सिंह अहेरिया ने की मुलाकात
मथुरा । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गोवर्धन क्षेत्र के पूर्व विधायक श्याम सिंह अहेरिया ने लखनऊ स्थित कालिदास मार्ग आवास पर शिष्टाचार भेंट कर उन्हें आंग्ल नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी, मुलाकात के दौरान श्याम सिंह अहेरिया ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में बहेलिया एवं पारसी समाज के लोगों को जाति प्रमाण पत्र निर्गत न किए जाने का गंभीर विषय मुख्यमंत्री के समक्ष रखा।
(40).jpg)
उन्होंने बताया कि वर्ष 2006 में जारी शासनादेश के बावजूद कई जिलों में अधिकारियों की मनमानी के चलते पात्र लोगों को प्रमाण पत्र नहीं मिल पा रहे हैं जिससे समाज के लोग सरकारी योजनाओं व सुविधाओं से वंचित रह जाते हैं, पूर्व विधायक ने मुख्यमंत्री से शासनादेश के अनुरूप प्रभावी कार्रवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करने का अनुरोध किया। इस अवसर पर पूर्व जिला महामंत्री संजय शर्मा ने मुख्यमंत्री से संगठनात्मक विषयों पर भी चर्चा की, मुख्यमंत्री से भेंट के समय जिला मंत्री रवि अहेरिया तथा युवा मोर्चा के पूर्व ब्रज क्षेत्र उपाध्यक्ष सुधांशु खंडेलवाल भी मौजूद रहे।
.jpg)







.jpeg)









